दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल 2018 का आगाज आज से हो गया. मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए रंगारंग कार्यक्रम के बाद अब धोनी की टीम, रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस का मुकाबला करेगी. आईपीएल-11 के पहले मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बता दें कि इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो साल के बैन के बाद पुनः वापसी कर रही हैं. ऐसे में दोनों टीमों के प्रशंसक भी काफी उत्साहित हैं. जहां मुम्बई की टीम ने पिछले आईपीएल खिताब अपने नाम किया था तो वहीं चेन्नई ने भी धोनी की कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब जीता हैं. ऐसे में मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही हैं.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (c), एवं लेविस , ईशान किशन (w), हार्दिक पंड्या , कीरोन पोलार्ड , पैट कम्मिंस , जसप्रीत बुमराह , अकीला दानञ्जय , Rahul चाहर , सूर्यकुमार यादव , तजिंदर सिंह , मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, क्रुणाल पंड्या , सौरभ तिवारी , बेन कटाई , प्रदीप सांगवान , जीन -पॉल डुमिनी , मिचेल McClenaghan , शरद लुम्बा , सिद्धेश लड़ , आदित्य टारे , मयंक मारकंडे , अनुकूल रॉय , मोहसिन खान , MD निधीश
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वाट्सन, Faf du प्लेसिस, सुरेश रैना , MS धोनी (w/c), अम्बाती रायुडू, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, द्वयने ब्रावो , शार्दुल ठाकुर , कारण शर्मा, मार्क वुड, हरभजन सिंह , दीपक चाहर, KM आसिफ, कनिष्क सेठ, लुंगी ङ्गिड़ी, ध्रुव शोरे, मुरली विजय, सैम बिल्लिंग्स, क्षितिज शर्मा, मोनू कुमार, चैतन्य बिश्नोई , इमरान ताहिर, N जगदीसन.
IPL 2018 : जानिए चेन्नई कैसे पार पाएंगी मुम्बई की चुनौती से
IPL 2018 उद्घाटन समारोह : प्रभु देवा, वरुण और तमन्ना के डांस के साथ रंगारंग आगाज
IPL2018: मेरे ऊपर कोई जिम्मेदारी नहीं है- बुमराह