नोटों की बारिश खिलाड़ियों पर जारी है. अब तक आईपीएल-18 के लिए ऑक्शन में बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरे है. पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट द्वारा 14.5 करोड़ में नीलम हुए इस खिलाड़ी को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा है. बेन स्कोक्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रही. आईपीएल-10 में धमाका वाले इस खिलाडी से फ़िलहाल राजस्थान को बड़ी उम्मीदे है. बेन स्टोक्स पिछले साल सितंबर में हुए ब्रिस्टल विवाद में शामिल होने के कारण गिरफ्तार हुए थे. स्टोक्स को इस मामले में अब भी पुलिस की जांच के परिणाम का इंतजार है. पिछले साल भी 26 साल के स्टोक्स सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे.
ऑक्शन की सबसे बड़ी खबर - कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, मुरली विजय फिलहाल खरीददारों का रास्ता देख रहे है. ऑक्शन कल भी जारी रहेगा. ऑक्शन में 360 भारतीय और 218 विदेश खिलाड़ियों में के साथ 2 एसोसिएट टीम के खिलाडी भी है.
इन बड़े नामो की नीलामी नहीं होगी. क्योंकि उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाए रखा है. विराट कोहली,एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा , हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह , ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद स्टीव स्मिथ, अक्षर पटेल.
IPL ऑक्शन लाइव अपडेट : क्रिस गेल ?
आईपीएल-11 के ऑक्शन की खबर आज और कल
जोहानसबर्ग टेस्ट :भारत के पास सुनहरा मौका