आईपीएल मैच शुरू होने में सिर्फ दो ही दिन बचे हैं, इस बीच चेन्नई की एक खबर ने आईपीएल के मैच में खलल डाल दिया है.तमिलनाडु के कुछ राजनीतिक संगठनों ने आईपीएल मैचों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि अभी तक कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड का गठन नहीं किया गया है, इसलिए चेन्नई में आईपीएल के मैच नहीं होने चाहिए. इस खबर से क्रिकेट दर्शकों खासकर धोनी के प्रशंसकों को निराशा हो सकती है.
बता दें कि बुधवार को द्रविड़ार विदुथलाई कषगम, तमिझागा वजवुरुमई कटची (टीवीके), विदुथलाई तमिझ पुलिगल कटची, थमिजर विदियल कटची और सोशल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ इंडिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी कि अभी तक कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड का गठन नहीं हुआ है, इसलिए चेन्नई में आईपीएल के मैच नहीं होने चाहिए. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 6 हफ्तों में कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड गठित करने के आदेश की अंतिम तिथि की अवधि खत्म हो चुकी है. इस कारण राज्य की कई राजनीतिक पार्टियां केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. राजनीतिक संगठनों ने आज 5 अप्रैल को राज्य व्यापी बंद का भी एलान किया है.ऐसे में आईपीएल के मैचों को रोके जाने की मांग ने खेल शुरू होने से पहले ही मज़ा किरकिरा कर दिया है.
यह भी देखें
आईपीएल की कमेंट्री टीम से सिद्धू गायब
44 बरस के लिएंडर पेस की नज़र इस रिकॉर्ड पर टिकी