इंदौर: आईपीएल 2018 का आज दूसरा दिन और सुपर संडे. आज के दो मुकाबलो में पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच शुरू हो रहा है. जिसमे पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. दोनों टीमों के नए कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम को चैंपियन भी बनाने का वादा किया है. पंजाब की टीम अपने नए कप्तान रविचंद्रन अश्विन और दिल्ली की टीम कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर के अनुभव से इस बार कुछ नया कर सकती है.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस प्रकार है- मयंक अग्रवाल, मुजीब जादरान, मंजूर डार, रविचंद्रन अश्विन, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, प्रदीप साहू, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, करुण नायर, केएल राहुल, एड्रू टाई, आकाशदीप नाथ, क्रिस गेल, आरोन फिंच, मोहित शर्मा, बरिंदर सरन, अंकित राजपूत, बेन द्वारशियस, मयंक डागर, अक्षर पटेल.
वही दिल्ली डेयरडेविल्स के खेमे में - पृथ्वी शॉ,अभिषेक शर्मा ,मनोज कालरा ,कॉलिन मुनरो ,ट्रेंट बोल्ट, गौतम गंभीर, जेसन रॉय, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, नमन ओझा, ग्लेन मैक्सवेल, हर्शल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, डेनियल क्रिश्चियन, गुरकीरत सिंह, कगिसो रबाडा,आवेश खान, सयन घोष, संदीप लामिचाने, क्रिस मॉरिस, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत शामिल है.
आज के दिन का दूसरा मुकाबला RCB और KKR के बीच रात 8 बजे से खेला जायेगा.
IPL2018: पंजाब पर भारी पड़ सकती है गंभीर सेना, देखें संभावित टीमें
IPL2018 : बोल्ड होने के बाद भी ब्रावो को क्यों नहीं दिया आउट ?
शोएब रखते है एक बेटे की चाहत- सानिया मिर्जा