आईपीएल की अगर सबसे सफलतम टीमों की बात की जाए तो कोलकाता नाईट राइडर्स का ज़िक्र जुबान पर जरूर आता है. आईपीएल में सबसे ज्यादा बार फाइनल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे नंबर पर कोलकाता और चेन्नई ही है. चेन्नई की कप्तानी का भार संभालने वाले दिनेश कार्तिक भी काफी अच्छे फॉर्म से गुजर रहे है. हाल ही में श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मैच में भारत को जीत दिलाने वाले कार्तिक पहली बार कोलकाता की कप्तानी करेंगे साथ ही आईपीएल में भी यह पहली बार है.
कोलकाता चैंपियन के तौर पर:
कोलकाता ने अपना पहला आईपीएल एमए चिदंबरम स्टेडियम में जीता था जिसमें फाइनल में कोलकाता के सामने चेन्नई की टीम थी जिसे कोलकाता ने 5 विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्जा किया था. वहीं एक साल के अंतराल के बाद 2014 में किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ फाइनल मैच में खिताबी जीत को फिर से दोहरा कर दूसरी बार आईपीएल पर कब्जा किया था. अब देखने वाली यह होगी कि दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स क्या कमाल करती है.
टीम- कोलकाता नाइट राइडर्स
कप्तान- दिनेश कार्तिक
13 खिलाड़ियों की सूची...
शुभमन गिल – 1.80 करोड़ (बल्लेबाज)
दिनेश कार्तिक – 7.40 करोड़ (विकेटकीपर बल्लेबाज)
मिचेल स्टार्क – 9.40 करोड़ (ऑलराउंडर)
कैमरून डेलपोर्ट – 30 लाख (बल्लेबाज)
क्रिस लिन – 9.60 करोड़ (बल्लेबाज)
पीयूष चावला – 4.20 करोड़ (गेंदबाज)
रॉबिन उथप्पा – 6.40 करोड़ (विकेटकीपर बल्लेबाज)
विनय कुमार – 1 करोड़ (गेंदबाज)
कुलदीप यादव – 5.80 करोड़ (गेंदबाज)
मिचेल जॉनसन – 2 करोड़ (गेंदबाज)
नितीश राणा – 3.40 करोड़ (बल्लेबाज)
सुनील नरेन – 12.50 करोड़ (गेंदबाज)
आंद्रे रसेल – 8.50 करोड़ (ऑलराउंडर)
IPL2018: पुराने जोश के साथ चेन्नई के शेर फिर तैयार