IPL2018 : जानिए नेट रन रेट केलकुलेशन का ज्ञान गणित

IPL2018 : जानिए नेट रन रेट केलकुलेशन का ज्ञान गणित
Share:

IPL2018  में देश का हर युवा शरीक है. जहा टीम और खिलाड़ी एक दूसरे को पछाड़ने में लगे है, वही देश के क्रिकेट प्रेमी आकड़ो के जरिये खुद के क्रिकेट ज्ञान को और पुख्ता कर रहे है. मैच के दौरान हर एक रन और बॉल पर दर्शकों की पैनी नज़र होती है. रिक्वायर्ड रन रेट और करंट रन रेट में माथापच्ची जारी है. मगर अब नज़रे अंक तालिका पर भी है, जहा अंत में लिखा होता है नेट रनरेट. ये गणित हर किसी के बुते की बात नहीं है या इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते है . मगर  दशमलव के दूसरे अंक तक असर करने वाला ये ज्ञान गणित कई बार टीम को आगे जाने या न जाने का फैसला करता है.

तो जानिए नेट रन रेट का ज्ञान गणित -
नेट रन रेट की गणना के लिए एक सीधा सा फार्मूला है.

1 स्टेप. पहले एक टीम के द्वारा बनाये गए कुल रनों की संख्या को कुल ओवर की संख्या से भाग दीजिये.

2 स्टेप. इसके बाद इसी टीम द्वारा दिए गए कुल रनों की संख्या को इसी टीम द्वारा फेंके गए कुल ओवर की संख्या से भाग दीजिये.

3 स्टेप.  1 स्टेप को 2 स्टेप में से घटा दीजिये. प्राप्त आंकड़ा इस टीम का नेट रन रेट है. 


उदाहरण के तौर पर मौजूदा आईपीएल 2018 में मुंबई ने कुल पांच मैचों में 100 ओवर खेलते हुए 886  रन बनाये है, वही गेंदबाजी करते हुए टीम ने कुल 99.5 ओवर में 850 रन लुटाये है,,,,,

अब  
1 स्टेप के अनुसार 886 /100  = 8.86 होता है 
2 स्टेप की बात करे तो 850/99.5 = 8.54 होता है 
3 स्टेप में 8.86-8.84 = 0.317 टीम का नेट रन रेट है जो फ़िलहाल पॉजिटिव है 

 

IPL 2018:इस तरह धोनी ने ब्रावो को दिया जीत का मंत्र

IPL 2018 LIVE : गौतम के प्रहार से मुंबई की गंभीर हार

IPL 2018 LIVE : सैमसन-स्टोक्स ने जगाई राजस्थान की जीत की उम्मीद

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -