राजस्थान के जयपुर में चल रहा दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहा मुकाबला बारिश के बाद एक नए मोड़ पर आ गया है, जिसके अनुसार कुछ ही देर में मैच शुरू हो सकता है, लेकिन यह मैच 20 ओवर का नहीं बल्कि 5 का ओवर का हो सकता है. बता दें, देर रात 12:02 मैच का कट ऑफ टाइम है.
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने सधी हुई शरुआत की. लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज़ पिछले मैच की तरह इस मैच में भी जल्दी चलते बने. टीम को पहला झटका डी आर्की शार्ट के रूप में लगा. उन्हें 6 रन के निजी स्कोर पर विजय शंकर ने आउट किया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये बेन स्टोक्स ने कुछ शानदार शॉट लगाए लेकिन वे भी काफी जल्दी पिछले मैच की तरह चलते बने. तीसरे विकेट के लिए कप्तान रहाणे और सैमसन ने बढ़िया साझेदारी की. टीम को तीसरा झटका सैमसन के रूप में 90 रन पर लगा. जबकि चौथे विकेट के रूप में अजिंक्य 45 रन पर आउट हुए. फ़िलहाल 17.4 ओवर का खेल होने के बाद राजस्थान ने 5 विकेट खोकर 153 रन बना लिए है. हालांकि अभी मैच रूका हुआ है.
राजस्थान और दिल्ली के बीच का यह मैच पिछले डेढ़ घंटे से बारिश की भेंट चढ़ा हुआ है. आपको बता दे कि इस सीजन से आईपीएल में 2 साल बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड पर 5 साल बाद आईपीएल मैच खेल रही है. और हर किसी को उम्मीद थी कि राजस्थान यहां विजयी आगाज करेगी. लेकिन फ़िलहाल बारिश ने राजस्थान के मंसूबों पर पूरी तरह पानी फेर दिया है.
IPL2018LIVE : रद्द हो जाएगा आज का मैच, यह है बड़ी वजह
IPL2018LIVE : राजस्थान की उम्मीदों को करारा झटका, रद्द होने की कगार पर मुकाबला
IPL2018live: सेमसन और रहाणे ने राजस्थान को संभाला, 9 ओवर के बाद....