इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अब तक हुई शुरुआत में तीनों मैच काफी शानदार रहे है, इसी लीग का आज चौंथा मैच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में राजस्थान रॉयल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है, रविवार को हुए मैच में पंजाब ने दिल्ली को तथा कोलकाता ने बेंगलोर को हराया है.
राजस्थान ने धीमी शुरुआत करते हुए अपना एक विकेट जल्दी खो दिया था जिसके बाद संजू सेमसन आए जो कप्तान अंजिक्य रहाणे के साथ क्रीज पर है, राजस्थान रॉयल ने 6 ओवर के बाद 48 बने है जिसमें अब तक एक विकेट खोया है. अंजिक्य खबर लिखे जाने तक 12 रन के स्कोर पर खेल रहे है वहीं संजू 28 पर है.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल ने पहले बैटिंग करते हुए दो ओवर तक धीमी शुरुआत करते हुए अपना पहला विकेट मात्र 6 रन के स्कोर पर डी आर्ची शार्ट का गिरा था जिसे खुद कप्तान केन विलियम्सन ने रन आउट किया था.
IPL2018live: इस कारण हार सकती है राजस्थान...
IPL2018: रहाणे के रॉयल्स पर भारी पड़ेगा हैदराबाद
IPL2018: मैच से पहले देखें हैदराबाद और राजस्थान की संभावित टीमें