पुरे विश्व भर में मशहूर टी-20, आईपीएल का हर बार की तरह इस बार भी शानदार आगाज़ हुआ है, इसी के तहत आज मंगलवार आईपीएल का पांचवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इसी मैच में कोलकाता के एक खिलाड़ी ने कर दिया कुछ ऐसा कि दर्शक भी देखते ही रह गए.
दरअसल कोलकाता की इनिंग की 19 वां ओवर चल रहा था, स्ट्राइक पर कोलकाता की तरफ से रिटेन किए गए वेस्टइंडीज के धाकड़ आल राउंडर आंद्रे रसेल थे, ओवर ड्वेन ब्रावो के पास था. 19 ओवर पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने हवाई फायर करते हुए छक्कों हैट्रिक पूरी कर ली है, यह इस सीजन की पहली हैट्रिक थी.
आंद्रे रसेल ने अपनी पारी में कुल 11 छक्के लगाए. साथ ही रसेल ने अपने पारी में 36 गेंदों पर 88 रन बनाकर चेन्नई की मंसूबों पर पानी फेर दिया. एक समय लग रहा था जैसे कोलकाता को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से चेन्नई रोक लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. रसेल की इस पारी के कारण अब आईपीएल की ऑरेंज कैप रसेल के पास रहेगी.
IPL2018: धोनी ने पहले पांच ओवरों में लिया ये बड़ा फैसला
IPL2018: 1065 दिनों के बाद पूरी रही है धोनी की ये ख्वाहिश...