लन्दन: बुधवार को लन्दन में संसद के समीप हमले के बाद आतंकी संगठन ISIS ने इसकी जिम्मेदारी ली है. जानकारी मिली है कि ब्रिटिश संसद पर जो हमला हुआ था वह ISIS के द्वारा करवाया गया था. इस हमले के बाद ब्रिटेन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई जगहों पर छापा मारा है. इसके तहत 7 लोगो को गिरफ्तार किया है. आतंकवाद निरोधी प्रमुख मार्क राले ने कहा कि पीड़ित अलग अलग देशो से ताल्लुक रखते है, घायलो में से 7 व्यक्ति अब भी हॉस्पिटल में है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वही अब इस हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ले ली है.
हमलावर ने ब्रिटेन में बुधवार को संसद पर हमले कर नीस शहर में हुए ट्रक हमले को दोहराने का प्रयास किया था. बता दे कि जुलाई 2016 में नीस में ट्रक सवार हमलावर ने 84 लोगों को कुचल डाला था. हाल में संसद के बाहर हुए हमले में पांच लोगो की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि हमलावर ने संसद से थोड़ी ही दूर पर स्थित वेस्टमिंस्टर पल पर लोगो को कार से कुचलना शुरू कर दिया जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई. सिर्फ इतना ही नहीं हमलावर ने संसद के पास पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर भी मारा गया, पुलिस के अनुसार यह आतंकवादी घटना थी. इस हमले के बाद बुधवार देर रात को एफिल टावर की लाइट को भी बंद कर दिया गया. इस हमले के बाद ISIS का शैतानी चेहरा एक बार फिर से सामने आ गया है.
लंदन संसद हमले में 7 गिरफ्तार, घायलो की हालत गंभीर
अमेरिका में हुई गोलीबारी में चार की मौत
पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करे तभी बातचीत से सुलह संभव - राजनाथ सिंह