इंडियन सुपर लीग में चेन्नैयन एफसी और नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड के बीच मैच में कुछ युवको ने महिला प्रशंसक की ओर गलत इशारे किए और उसका मजाक भी उडाया, इस घटना का वीडिओ सामने आने के बाद रविवार को पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
उल्लेखनी है कि 23 नवंबर को चेन्नैयन एफसी के खिलाफ नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड के मैच के दौरान स्टेडियम में चेन्नैयन एफसी के समर्थक युवको ने नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड की एक महिला समर्थक का मजाक उड़ाया और उसकी तरफ गलत इशारे भी किए. इस घटना का वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस ने तमिलनाडु महिला उत्पीडन रोकथाम कानून के तहत विजय उर्फ तमिल सेलवन (18) और कार्तिक कुमार (20) को हिरासत में ले लिया है.
बता दे कि इस घटना का वीडिओ सोशल मिडिया पर वायरल हो गया, वायरल विडियो में नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड की महिला प्रशंसकों की ओर दोनों युवक इशारे कर रहे है और उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे है. नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड के मालिक जॉन अब्राहम ने घटना की निंदा की है और लोगों ने भी इस घटना की काफी निंदा की है. पुलिस के कार्यवाही करते हुए रविवार को दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया है.
ISL- बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को हराया
ISL - जमशेदपुर एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच मैच ड्रॉ