दाम्पत्य जीवन में अगर खत्म हो गया है रोमांस तो कर लें यह काम

दाम्पत्य जीवन में अगर खत्म हो गया है रोमांस तो कर लें यह काम
Share:

जब किसी लड़का या लड़की कि शादी होनी होती है तो दोनों के मन में यही चलता है कि पूरा जीवन अगर रोमांस से भरा रहे तो जीवन कितना खुशनुमा हो जाएगा। लेकिन अक्सर शादी होने के कुछ समय बाद ही सारा रोमांस धरा की धरा रह जाता है। अगर आपके वैवाहिक जीवन में भी रोमांस खत्म हो गया है और आप फिर से अपने वैवाहिक जीवन को रोमांस से भरना चाहते हैं तो आज हम आपको इसी सिलसिले मे कुछ बाते बताने जा रहे हैं। इन बातों को आप अगर अपने जीवन में अपनाते हैं तो आपके जीवन में इतना रोमांस आ जाएआ कि आप रोमांस से परेशान हो जाओगे तो चलिए देखते हैं कि वैवाहिक जीवन में रोमांस लाने के लिए क्या उपाय करें?

1. ये याद रखना जरूरी है कि पति पत्नी का कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए।

2. पति-पत्नी के बेड के बाएं और दाएं तरफ नक्काशीदार दर्पण लगाना चाहिए इससे हमेशा प्यार की डोर मजबूत होती है।

3. दंपत्ति को अपने बैडरूम में लव बर्ड्स लगाना चाहिए इससे उनका जीवन लव बर्ड्स की तरह रोमांस से भरपूर होगा।

4.  बेडरूम में सिपियों को रखना चाहिए इससे शुभता का संचार होता है।

5. दोनों के बीच मे अगर प्यार बढ़ाना है तो दोनों को समुद्र के किनारे नारियल रखे और लौटते टाइम पीछे ना मूड़ कर देखे। ऐसा करने से प्यार का रिश्ता मजबूत होता है और प्यार बना रहता है।

6. अगर आपको रिश्तों में गर्मजोशी बनाना है तो डार्क बेड शीट का प्रयोग करें।

7. जब कमरे में पेंट करवाए तो याद रखे कि हल्के रंगों का प्रयोग करें।

8. कमरे मे श्री राधाकृष्ण का विग्रह ,चित्रपट और मोर पंख रखना चाहिए।

9. शुक्रवार पार्टनर को तोहफे मे मदमस्त और सुगंधित चीजें देना चाहिए।

10. पति-पत्नी को अपनी हंसती-मुस्कराती फोटो कमरे में लगाना चाहिए, क्योंकि जब वे उदास हो तो उसे देख कर अच्छा फील हो।

 

माता काली के इस विशेष पूजन से आपकी सारी समस्याओं का अंत निश्चित है

यह आसान से उपाय जिनसे माता लक्ष्मी होती है जल्द ही प्रसन्न

इस समय किया गया कोई भी कार्य हमेशा असफल ही होता है

जीवन में सदा खुश रहने का आप भी जान लें ये मूल मंत्र

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -