भगवान शनि देव को खुश करने के लिए लोग न जाने क्या-क्या प्रयत्न करते है, ज्योतिष शास्त्र या सनातन धर्म में यह मान्यता है कि यदि आपके जीवन में शनि आपसे प्रसन्न है, तो आपके लिए सुख और समृद्धि का सागर भरा पड़ा है। लेकिन यदि वही शनि आपसे प्रसन्न नहीं है, तो आपकी तरक्की या सुख के रास्ते भी बंद हो जाते है। अतः ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को प्रसन्न करने के लिए कई नियमो का पालन करना पड़ता है खासकर शनि के दिन यानि कि शनिवार के दिन कई प्रकार कि चीजे खरीदना अशुभ होता है। आज हम आपको ऐसी ही वस्तुओ के बारे में बता रहे है। जिनको शनिवार के दिन घर लाने पर अशुभ होता है।
तिल, तेल और लोहा- ज्योतिष शास्त्र में पुरे ब्रम्हाण के न्यायधीश शनि को ही बताया गया है साथ ही लोहे कि धातु को शनि कि वस्तु बताया है इसके अलावा यह भी सर्वत्र ज्ञात है कि शनि को तिल और तेल ही चढ़ाया जाता है इसलिए शनिवार के दिन तिल, तेल और लोहा खरीदना भी उचित नहीं रहता है।
काले वस्त्र और कंबल- शनिवार के दिन काले कम्बल और काले वस्त्र दान किये जाते है इसलिए शनिवार के दिन काले कपडे या कम्बल ना ही ख़रीदे और ना ही घर पर लाए।
सूई और कैंची- शनिवार के दिन कैची और सुई जैसी लोह वास्तु भी घर लाना उचित नहीं माना जाता है।
काला नामक और झाड़ू- शनिवार के दिन काला नमक और झाड़ू लाना भी घर कि शांति के लिए शुभ नहीं माना जाता है।
फ्यूल इत्यादि- पेट्रोल, डीजल, गैस और मिटटी का तेल या अन्य फ्यूल शनिवार के दिन खरीदने या घर लाने पर अशुभ होता है।
शनि की साढ़ेसाती को दूर करने के लिए शनि अमावस्या के दिन करे ये उपाय
अगर आपके ऊपर भी है किसी का साया तो ऐसे करें दूर