कुछ लोगो को किताबे पढ़ने का इतना शौक होता है की फिर वो सफर में हो या कोई खाली समय. किताबो से खुद को दूर रख पाना उनके लिए संभव नहीं होता. ऐसे यूजर की जरूरतों को समझते हुए एडोब ने रीडर्स कजे लिए एक एप्प लांच की. जो रीडर्स के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होसकती है. एडोबी एक्रोबैट रीडर नमक यह एप्प मार्किट में उपलब्ध बेस्ट रीडर एप्लीकेशन में से एक है. इसके माध्यम से पीडीएफ फरमाते में मौजूदा किताबो को आसानी से पड़ा जा सकता है.
दूसरे पीडीएफ रीडर एप्प की तुलना में तयह बेहतर एप्प इसलिए है क्योकि यह हर तरह की स्क्रीन पर पूरी तरह से फिट और नाईट मोड के साथ उपलब्ध है. नाईट मोड का होने रीडर्स के लिए आँखों के तनाव को कम करता है. जो भी रीडर्स नाईट में पढ़ने का शोक रखते है वो इसके माध्यम से फायदा उठा सकते है. रीर्डस के लिए एप्प में डेवलपर ने तीन मोड दिए है. जिसमे शामिल है, सिंगल पजे, कंटिन्यू स्क्रॉल और रीडिंग मोड उपलब्ध है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
ASUS ZenWatch 2 स्मार्टवॉच में यूजर के लिए 4 GB रैम और बहुत कुछ
ज्यादा स्टोरेज क्षमता के लिये Micro SD कार्ड का जाना माना नाम है यह
Lexar High Performance microSDXC 300x कार्ड में बेहतर खासियत के चलते इसकी..