अगर आप कही भी नौकरी की तलाश में जाते है. तो आपको नौकरी देने वाला नियोक्ता पहले आपका इंटरव्यू लेता है. आज कल सरकारी हो या प्राइवेट क्षेत्र हो या बड़ा छोटा किसी भी प्रकार का क्षेत्र हो. हर क्षेत्र में इंटरव्यू एक अनिवार्य रूप बन गया है. कोई भी कंपनी आपका इंटरव्यू आपके टेस्ट के लिए लेती है. वह इंटरव्यू लेकर यह जानना चाहती है कि उनकी कंपनी में जो खाली पद है. आप उसके लिए योग्य है या नहीं. कुछ लोगो के मन में इंटरव्यू को लेकर काफी घबराहट होती है जिससे वे लोग इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर उचित प्रकार से नही दे पाते है. आप एक कामयाब इंटरव्यू देना चाहते है तो आइये जाने हमारे द्वारा बताये गए कुछ टिप्स को.
इंटरव्यू के समय ध्यान रखने योग्य बाते-
1. जब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाये तब आप अचानक से अंदर न जाये आप पहले अनुमति ले फिर ही अंदर जाये.
2. इंटरव्यू के समय अपनी बॉडी लैंग्वेज को ठीक बनाये रखे.
3. आप जब इंटरव्यू दे रहे हो तब नियोक्ता से आई कॉन्टैक्ट करने में कतई न हिचकिचाए.
4. इंटरव्यू के लिए जाते समय ध्यान रहे कि ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपडे न पहने. आप ऐसे फॉर्मल कपड़े पहने जिसमे खुदको सहज और सरल महसूस कर सके.
5. आप नियोक्ता द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब बड़े आत्मविश्वास के साथ दे.
6. आपको इंटरव्यू के लिए जो समय दिया गया है. आप उस तय समय से 10 मिनट पहले ही पहुंचे. देर से पहुंचने की गलती न करे. यह आपकी लापरवाही को दर्शाता है.
7. कुर्सी पर एकदम सीधे बैठें, झुककर नहीं.
8. न तो अपने हाथ टेबल पर रखें और न ही पैरों के घुटने क्रॉस करके बैठें.
9. आप जिस कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे है, तो आवश्यक है कि उस कंपनी के बारे में आवश्यक जानकारी को जुटा ले.
10. यदि आपको हाथ मिलाना पड़े तो अवश्य मिलाएं, परंतु ध्यान रहे आपका हाथ मिलाना दृढ़ व गर्मजोशी भरा हो न कि उसमे ढीलापन हो.
आपके जन्म का महिना खोलता है आपकी सेक्स लाइफ से जुड़े कई राज़!
अगर नहीं लग रही नौकरी तो ये काम करे कम, जल्द ही लगेगी नौकरी
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.