कोई भी माता पिता यह नहीं चाहते है कि उनके बच्चे उनसे अलग रहें और न ही उनके घर का बंटवारा हो क्योंकि ऐसा अक्सर देखा गया है कि जब बच्चे बड़े हो जाते है, उनकी शादी हो जाती है तब शादी के कुछ दिनों बाद परिवार में मन मुटाव होने लगता है और यही मन मुटाव एक दिन घर का बंटवारा करा देता है जो कोई भी माँ बाप नहीं चाहता है इसलिए हमने इन बातों को ध्यान में रखते हुए फैंगसुई के मुताबिक कुछ उपाय बताये है, इन उपायों को करने के बाद आप अपने घर में चल रहे क्लेश, लड़ाई-झगड़े को ख़त्म कर सकते है तो चलिए जानते है वह कौन से उपाय है.
फैंगसुई के मुताबिक अगर आप मिस्टिक नॉट को परिवार के बीच में लाकर रखते है तो इससे परिवार के बीच एकता बनी रहती है और परिवार में कभी दरार नहीं आती, अब आप सोंच रहें होंगे कि ये मिस्टिक नॉट क्या है, हम आपको बतातें है ये मिस्टिक नॉट एक लाल रंग का रेशमी धागा होता है इसे आप लाल रंग के रिवन से घर पर भी बना सकते है.
फैंगसुई के मुताबिक यदि आपके घर में क्लेश उत्पन्न हो रहा हो है तथा परिवार में के लोग बिखर रहे है तथा आपको बंटवारा होने का डर सता रहा है तो आप अपने घर में मिस्टिक नॉट को घर ले आयें इससे आपके घर कि स्तिथि में सुधार आएगा, आपसी मेल जोल बढ़ने लगेगा. जिस घर में मिस्टिक नॉट होता है उस घर परिवार में कोई बाधा, रोग, पीड़ा नहीं सताता है और परिवार में आपसी संबध बना रहता है.
टोटकों के प्रभाव को अपने ऊपर से ऐसे कर सकते हैं आप भी खत्म
नेगेटिव रोल करने से सभी एक्टर्स मना करते है : रणवीर सिंह
आंखो से भी पहचाना जा सकता है शुभ अशुभ
घर में मौजूद चूहे आमंत्रण देते हैं बुरे समय को