आजकल हर कोई देखो वो स्मार्ट बनाने में लग रहा है. फिर चाहे वो बच्चे हो या बड़े लोग. फ़ोन से लगाकर घडी भी स्मार्ट होती जा रही है. इसी के चलते दुनिया में पहली बार एक ऐसा ब्रश आया है. जिसको इस्तेमाल करने के लिये आपको अपने हाथो के इस्तेमाल करने की कोई जरुरत नहीं होगी. इस ब्रश के इस्तेमाल के बाद आप अपनी जिंदगी के 108 दिन को बचा पायेगे. कंपनी कि माने तो ऐमाब्रश के इस्तेमाल के बाद दाँत घिसने, कुल्ला करने और फ्लॉस करने से आपको छुटकारा मिल जायेगा.
स्मार्ट ब्रश को कुछ इस तरह इस्तेमाल करे
सबसे पहले इस ब्रश को अपने मुँह में डाल कर आपको एक बटन को प्रेस करना है. उसके बाद 10 सेकंड के इंतज़ार के बाद आपको बिल्कुल साफ दाँत मिलेंगे.
इसको देखने पर यह एक ब्रिसल्स वाला माउथ गार्ड लगता है. इसको तीन हिस्सों में बता गया है. जिसमे एक सिलिकॉन का माउथपीस, एक हैडपीस और टेलपेस्ट कैप्सूल्ज़ जिन्हे ब्रश करने के दौरान लगाया जाता है.
कंपनी की माने तो माउथपीस बेक्टेरिया रेजिस्टेंट सिलिकॉन से बना है. दोनों तरह 3 डी ब्रिसल्स लगे हुए है. जो इतने सॉफ्ट है कि मसूड़ों को भी ख़राब नहीं होने देते है और दांतो को चमका देते है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
#WatchNow: New Apple MacBook के लिये हो जाओ तैयार भारत में इन कीमतों में बेचा जायेगा
#WatchNow: अब एप्पल के New iPad Pro को इन कीमतों पर अपना बना पायेगे
#WatchNow: क्या आप एप्पल के New iMac डिवाइस के बारे में सोच रहे है तो इस कीमत में ले पायेगे