अगर आप गृह क्लेश या अन्य बुरी बधाओ से बचना चाहते है तो करे ये उपाए...

अगर आप गृह क्लेश या अन्य बुरी बधाओ से बचना चाहते है तो करे ये उपाए...
Share:

आज के समय में तंत्र मंत्र द्वारा क्या कुछ नहीं किया जा सकता है ऐसे ही ज्योतिष के आधार पर माना जाता है कि काले घोड़े की नाल का प्रयोग करके असंभव को भी संभव किया जा सकता है ज्योतिष के आधार पर काले घोड़े कि नाल से शनि एवं साढ़े साती के दुष्प्रभाव को भी दूर किया जा सकता है आइये हम काले घोड़े की नाल से कुछ ऐसे अचूक उपाय के बारे में चर्चा करते है जो आपके भाग्य बदल सकता है. 

यह नाल गृह क्लेश से भी आपको बचा सकती  है किसी की उन्नति में बाधा उत्पन हो रही हो या घर में किसी ने टोटका किया हो तो घर के में गेट में काले घोड़े की नाल को अंग्रेजी के न अक्षर के आकार में लगा देने से गृह क्लेश और उन्नति में जो बाधा उत्पन हो रही हो या किसी ने घर में टोटका किया हो तो यह काले घोड़े की नाल को घर के मेन गेट में लगाने से यह बाधा दूर होती है.

अगर अपने पैसे से घोड़े की नाल खरीद कर काले घोड़े के पैरो में नाल लगवाने से शनि की साडेसाती का असर कम होता है और मनोकामना भी पूरी होती है अगर आपकी कुंडली में दोष है तो आपकी लम्बाई के बराबर काला धागा ले और उस धागे में 8 गाँठ लगा ले और अब इस धागे को तेल में डुबोकर काले घोड़े की नाल में लपेट दे और शमी वृक्ष नीचे गाद दे इससे आपकी कुंडली में बुरे दोषों का प्रभाव कम हो जायेगा.

अगर आपकी कोई दुकान हो और उसमे आमदनी नहीं हो रही हो तो तो दूकान के में गेट कि चोखट पर काले घोड़े की नाल को न अक्षर के सामान लगा दे यह उपाये करने से जल्द ही इसका असर शुरू हो जायेगा शनि और ढैय्या के बुरे प्रभाव से बचने के लिए शनिवार को दाहिने हाथ कि मध्यम अंगुली में काले घोड़े की नाल की बनी अंगूठी को पहनने से शनि और ढैय्या के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है और इससे आपके जीवन में सुख शांति बनी रहेगी और आपकी तरक्की के रास्ते भी खुल जायेंगे.

चंद्रग्रहण के समय करे ये उपाय

रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए यह समय बड़ा ही उत्तम माना जा रहा है

इस बार रक्षाबंधन त्यौहार पर अशुभ संयोगो का योग

गुरुवार के दिन करे ये खास उपाय

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -