MAGE कंपनी ने इस गेम को बच्चो को खेल-खेल में लर्निंग करवाने वाले कॉन्सेप्ट के आधार पर बनाया है. इस कारण इस गेम को भी एजुकेशन की श्रंखला में रखा गया है. इसके अलावा इस गेम में बच्चो को अल्फाबेट, कलर्स, नंबर, और काफी सारी रोचक चीज़ो के बारे में हजानकारी मिलती है. अगर आपके बच्चे स्कूल जाना अभी शुरू नहीं किये है. तो इस गेम के माध्यम से आप उससे सीखा सकते है. इस गेम के अट्रैक्टिव कार्टून आपके बच्चे को काफी आकर्षित करेगी उसके अलावा इस गेम में बच्चो के टेस्ट के लिए थोड़े अलग लेवल भी है.
जिससे बच्चे ने जो भी सीखा है उसका वो आसानी से दोहरान कर पायेगा. एजुकेशन के लिए इस गेम को आप काफी अच्छा कह सकते है. इस गेम की ओवरऑल रेटिंग की बात की जाये तो इस गेम को प्लेयर्स के द्वारा 4.5 की रेटिंग मिली है. अभी तक इस गेम को 4 हज़ार से भी कम लोगो के द्वारा खेला गया है. यूजर के फीडबैक में यह साफ देखा जा सकता है. प्री स्कूल वाले बच्चो के लिए यह बेस्ट एप्प है. FUNNY FOOD 2 Kindergarten Learning Games for Kids Game को इनस्टॉल कर एडवंचर के साथ जुड़े और कमेंट करके बताये की आपको यह गेम कैसा लगा. आपके फीडबैक लोगो के लिए कारगर साबित हो सकते है.
The Archers 2 एरो वॉर के लिए तैयार हो आप !
स्वाइप करें और थ्रो करे Ring Toss 3D !
आओ खेले Stickman Archery एरो बैटल !
बनाये खुद का TrainStation - गेम ऑन रेल्स !