यदि आपके घर में कोई बच्चा है और वह पढ़ाई करता है और अगर आप चाहते है की वह बच्चा पढाई में सर्व प्रथम नंबर पर आये तो आपको वास्तु शात्र के अनुसार उसके स्टडी रूम में कुछ बदलाव करना चाहिए उसके स्टडी रूम सजाकर रखना चाहिए तभी वह अच्छे नम्बरों से पास हो पायेगा. चलो जानते है की वास्तु के मुताबिक़ पढ़ाई कक्ष कैसा होना चाहिए-
- पढ़ाई का कमरा लाईट कलर में होना चाहिए इससे मन शांत चित्त होता है और पढ़ाई में मन लगे रहता है.
- यदि बच्चा पढाई कर रहा हो तो उसे दक्षिण दिशा की और मुह करके नहीं पढ़ना चाहिए.
- पढ़ाई कक्ष में कोई ऐसी तस्वीर लगाए जिससे बच्चे का पढ़ने में मन लगता हो किसी महापुरुष या फिर भागते घोड़े की तस्वीर लगाना चाहिए.
- बच्चे के पढ़ाई कक्ष में गणेश भगवान या फिर सरस्वती माता की तस्वीर लगाना चाहिए इनकी तस्वीर लगाने से बच्चा बच्चे की सत्बुद्धि आएगी.
- बच्चे का रूम एक दम साफ़ सुथरा होना चाहिए क्योकि गंदे स्थान पर देवी देवता निवास नहीं करते और जंहा देवी देवता नहीं रहते वंहा ज्ञान भी नहीं रहता.
- बच्चे का पढाई रूम सबसे अलग होना चाहिए. पढ़ाई रूम कभी भी लेट-बाथ के पास नहीं होना चाहिए, क्योकि लेट बाथ की दुर्गन्ध से बच्चा पढ़ाई नहीं कर पायेगा.
- घर में पढ़ाई का कमरा घर के पूर्व और उत्तर या उत्तर पूर्वी दिशा की और होना चाहिए.
- बच्चे स्टडी रूम में पुस्तकों, ऊको के अलावा और कुछ भी नहीं होना चाहिए.
घर की सीढ़ियों में छुपा होता है धनवान बनने का राज़....
दूसरों की चीजों का इस्तेमाल करने से पहले पढ़ लें ये खबर
ऐसा होगा घर में स्टोर रूम तो बना रहेगा अन्न धन का भंडार
बस एक जड़ जो करेगी आपके घर में धन की कमी को दूर