किसी भी देश में राजनीति का बहुत महत्त्व होता हैं. राजनीति पर उस पूरे देश की आधारशिला टिकी रहती है. एक अच्छा राजनेता एक सम्पन्न देश का निर्माण करता है. हम आपको भारतीय राजनीति से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी प्रदान कर रहे है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है, या हो रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को अवश्य पढ़े. राजनीति से जुड़े ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में जरूर आपकी मदद करेंगे.
भारत में संप्रभुता निहित है --------जनता में
किस तिथि को भारतीय संविधान के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया गया ------26 नवम्बर 1949 को
संविधान अंगीकरण की तिथि है ------26 नवम्बर 1949
भारत में विधि दिवस कब मनाया जाता है ------26 नवम्बर
राज्य का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है -------महाधिवक्ता
देश का प्रथम विधि अधिकारी होता है ---------महान्यायवादी
राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है ---------उपराष्ट्रपति को
उपराष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे देता है ---------राष्ट्रपति को
उचत्तम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसके समक्ष शपथ लेता है --------राष्ट्रपति के
उचत्तम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे देता है-------राष्ट्रपति को
देश की राजनीति में प्रथम पदाधिकारी...
प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद
प्रथम महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल
प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू
प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल
प्रथम स्पीकर लोकसभा गणेश वाशुदेव मावलंकर
प्रथम विपक्ष के नेता (लोकसभा) राम सुभग सिंह
प्रथम मुख्य न्यायाधीश (सर्वोच्च न्यायालय) हीरालाल जे.
प्रथम महिला न्यायाधीश (सर्वोच्च न्यायालय) फातिमा बीबी
प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन
प्रथम महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू (उत्तरप्रदेश)
प्रथम महिला मंत्री राजकुमारी अमृत कौर(स्वास्थ्य)
जीव विज्ञान से सम्बंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
कंप्यूटर से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
बायोलॉजी से सम्बंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.