अधिकतर हर प्यार करने वाले जोड़ों को अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए एक दूसरे की फैमली से मिलना पड़ता है यह सिचुएशन हर किसी के लिए काफी मुश्किल होती है. आप अगर पहले से तैयार हो तो उस समय आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी फैमिली से मिलवाने से पहले आप इसके बारे में अपने घर पर खुलकर बात करें.
आपके पापा से आपके ब्वॉयफ्रेंड की पहली मुलाकात है. दोनों आमने-सामने की तरफ बैठे हो. ऐसे में अगर आपको थोड़ी देर देखने के बाद लगे की दोनों में से कोई नहीं बोल रहा है तो आप दोनों की बातचीत को बीच में बोलकर शुरू करवा सकती है.
आप शुरू से ही अपने पापा की लाड़ली रही होगी इसलिए आपके पापा के लिए आपका नया रिश्ता कबूल करना काफी मुश्किल होगा.
हर पैरेंट्स यह सवाल जरूर करते है की आप अपने ब्वॉयफ्रेंड से कब मिले और कहाँ मिले? इसके बारे में आप दोनों पहले से ही एक ही उत्तर सोच लें ताकि उस समय आपको किसी झूठ का सामना न करना पड़े.
ऐसे में यह भी संभव हो सकता है कि आपके पापा को आपकी पसंद भा जाए और वह आपके ब्वॉयफ्रेंड से यह सवाल भी कर सकते है कि आप दोनों शादी कब करना चाहते है?
इस सवाल के लिए आप दोनों हमेशा तैयार रहें क्योकि आपके पापा यह सवाल जरूर पूछेंगे कि बेटा तुम कितना कमाते हो. कितनी सैलरी है. इसलिए इसका जवाब भी आप पहले से तैयार रखें.
रिश्ते में चल रहे तनाव को कैसे सुधारें
लड़के-लड़कियां पसंद करते है अपनी पार्टनर की ये बातें