कमल के फूल से करे विष्णु जी को प्रसन्न

कमल के फूल से करे विष्णु जी को प्रसन्न
Share:

कुछ फूल होते हैं जो देवताओं को विशेष प्रिय होते हैं. हम आपको बता रहे है की भगवान को कौन से फूल पसंद है और अगर आप भगवान को उनके पसंदीदा फूल चढ़ाएंगे तो इन फूलों को चढ़ाने से आपकी हर मनोकामना शीघ्र ही पूरी हो जाएगी -

1-भगवान श्रीगणेश को तुलसीदल को छोड़कर सभी प्रकार के फूल चढ़ाए जा सकते हैं.

2- भगवान शंकर को धतूरे के पुष्प, हरसिंगार, व नागकेसर के सफेद पुष्प, सूखे कमल गट्टे, कनेर, कुसुम, आक, कुश आदि के पुष्प चढ़ाने का विधान है.

3-सूर्य नारायण की उपासना कुटज के पुष्पों से की जाती है. इसके अलावा कनेर, कमल, चंपा, पलाश, आक, अशोक आदि के पुष्प भी प्रिय हैं. 

4-शंकर भगवान को चढऩे वाले पुष्प मां भगवती को भी प्रिय हैं. इसके अलावा बेला, सफेद कमल, पलाश, चंपा के फूल भी चढ़ाए जा सकते हैं.

5-श्रीकृष्ण को कुमुद, करवरी, चणक, मालती, नंदिक, पलाश व वनमाला के फूल प्रिय हैं.

6-लक्ष्मीजी का सबसे अधिक प्रिय पुष्प कमल है.

7-विष्णुजी को कमल, मौलसिरी, जूही, कदम्ब, केवड़ा, चमेली, अशोक, मालती, वासंती, चंपा, वैजयंती के पुष्प विशेष प्रिय हैं. 

कबूतर को छत पर ना खिलाये दानाजानिए क्या होता है हाथो से पैसे गिरने का मतलबधनवान बनने के लिए इन लोगो को खिलाये खाना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -