भारत और रूस सरकार की पहल से ‘रशियन फिल्म डेज’ के तीसरे संस्करण का आयोजन दिल्ली के सिरी फोर्ट कॉम्पलेक्स में हो रहा है. बता दे कि समारोह का रविवार को आखिरी दिन है. इसके बाद रशियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मुंबई और गोवा में किया जाएगा. इस वर्ष रशियन फिल्म डेज को तीन शहरों, दिल्ली, मुंबई और गोवा में आयोजित किया जा रहा है.
यह आयोजन दिल्ली में 10 से 12 नवंबर तक, 13 से 15 नवंबर को मुंबई में और आखिर में आईएफएफआई गोवा में 21 से 28 नवंबर 2017 तक चलेगा. बता दे कि इस बार इसका शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. समारोह की शुरुआत 1970 की फिल्म मेरा नाम जोकर पर आधारित थियेटर प्रस्तुति की गई, जो कि यूएसएसआर में 45 वर्ष पहले खूब चली थी.
खास बात यह है कि ओपनिंग सेरेमनी में सांसद और भारत-रूस मैत्री समिति की प्रमुख हेमा मालिनी, निर्माता और निर्देशक रणधीर कपूर, भारत में रूस के राजदूत निकोलिया कुदाशेव, फेस्टिवल की निर्माता और द हॉलीवुड रिपोर्टर रशियन संस्करण पत्रिका की प्रमुख संपादक मारिया लेमशेवा, ‘‘मेरा नाम जोकर’’ में प्रमुख भूमिका निभाने वाली रूसी अभिनेत्री क्सेनिया रयाबिंकिना और रूसी निर्देशक वैलेरी टोडोरोवस्की भी मौजूद थे.
ये भी पढ़े
BIgg Boss-11 : घरवालों संग कपिल ने की जमकर मस्ती, दिया लात मारने का टास्क
शादी करने को तैयार नहीं कपिल शर्मा, बोले- मुझे खुद पर डाउट है
सोनम कपूर हुई ट्रोलिंग का शिकार, कहा- 'ब्रा पहनने की जरूरत ही नहीं'
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर