हिन्दू धर्म में लड़कियों और महिलाओं को लक्ष्मी माना जाता है कहते हैं कि जब किसी लड़कि की शादी होती है तो जहां लड़कि की शादी होती है उसके घर वाले यही मानते हैं कि आने वाली बहु लक्ष्मी का रूप ही होगी। उसके आने से घर में सुख-समृध्दि आयेगी। लेकिन कुछ महिलाओं के साथ दुर्भाग्य भी घर में प्रवेश कर जाता है और उनका दुर्भाग्य पूरे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैला देता है जिससे घर में कई तरह कि परेशानी का समावेश हो जाता है। आज यहां पर हम आपको ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में बताने जा रहे है जिनमें लक्ष्मी का वास नहीं होता है और उनके आगे-पीछे नकारात्मक ऊर्जा निरंतर विद्यमान रहती है।
1. जो स्त्री मैली-कुचैली सी रहती है। स्त्रियों को साफ़ रहना चाहिए और जो नहीं रहती वह अलक्ष्मी का रूप होती है।
2. जो अपने घर को सजा संवार कर नहीं रखती, जिसके विचार उत्तम नहीं होते।
3. जो बात-बात पर गुस्सा करती है, जो छल-कपट या मिथ्या भाषण करती है।
4. जो पाप वाले कर्म में मग्न रहती है, पराये पुरुषों में जिसका मन रमता है।
5. जो दूसरो के घरों में झगड़ा लगाने की ताक में रहती है।
6. जो अपनी संतान से स्नेह नहीं रखती।
7. जो सिर्फ अपने बारे में सोचती है।
8. जो इधर की बात उधर करती है।
दूसरों से मांगकर करते है जरूरतें पूरी तो हो जाओ सावधान
हवन पूजा में करें इन लकड़ियों का इस्तेमाल और देखें चमत्कार
गृह के दुष्प्रभाव सफलता में बने बाधा तो कर लें ये काम
ये खबर पढ़ने के बाद बिमारी आपसे दूर भागने लगेगी