नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बुधवार को 16 वें अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच का उद्घाटन करेंगे.बता दें कि ऊर्जा खपत , उत्पादक और पारगमन वाले देशों की इस सबसे बड़ी बैठक का भारत मेजबान है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने कल यह जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्रियों , उद्योगपतियों तथा प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों के इस सबसे बड़ा सम्मेलन है, जिसमें वैश्विक ऊर्जा के भविष्य पर चर्चा होगी. मंत्री स्तरीय इस बैठक में भाग लेने वालों में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान , सऊदी अरब के पेट्रोलियम तथा खनिज संसाधन मंत्री खालिद अल-फलीह, संयुक्त अरब अमीरात के ऊर्जा एवं उद्योग मंत्री सुहैल मोहम्मद अल मजरोई तथा ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजान नामदार जानगगेनेह शामिल होंगे.
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच के इस आयोजन का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच साझा ऊर्जा हितों वाले द्विपक्षीय समझ और जागरूकता को बढ़ावा देना है. स्मरण रहे कि ऊर्जा मंत्रियों के अलावा इस बैठक में कतर, नाइजेरिया, जापान, चीन, रूस और अमरीका के ऊर्जा मंत्रालयों तथा विभाग के प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे.इस मंच के सदस्यों की संख्या 72 है. कल उद्घाटित होने वाले इस आयोजन में सामूहिक चर्चा में ऊर्जा के उत्पादन और उसकी खपत को लेकर किए जाने वाले मंथन पर सबकी नजरें लगी हुई हैं.
यह भी देखें
यूपी बिजली निजीकरण का सरकारी फरमान रद्द
बिजली कंपनी ने इतना राजस्व बटोर कर बनाया रिकॉर्ड