भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की हैदराबाद से मुंबई यात्रा के दौरान इंडिगो एयरलाइन के एक स्टाफ ने दुर्व्यवहार किया. इसकी शिकायत पीवी सिंधु ने एययरलाइन से की है, एयर इंडिगो ने उनसे बातचीत के लिए समय माँगा है. इंडिगो ने सिंधु से कहा कि इस मामले में बात करने की जरूरत है. पीवी सिंधु ने ट्विटर पर भी अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा किया है.
उल्लेखनीय है कि पीवी सिंधु के इंडिगो की फ्लाइट 6E 608 से हैदराबाद से मुंबई के सफर के दौरान अजीतेश नाम के ग्राउंड स्टाफ ने दुर्व्यवहार किया. पीवी सिंधु ने बताया कि अजितेश ने उनके साथ बुरा व्यव्हार किया और एयर होस्टेस आशिमा द्वारा यात्री के साथ अच्छे व्यव्हार की सलाह देने पर अजितेश ने आशिमा के साथ भी बुरा व्यव्हार किया.
बता दे कि इंडिगो ने पीवी सिंधु से बात करने का समय माँगा है. इंडिगो का कहना है कि- ''पीवी सिंधू का बैग काफी बड़ा था जो ओवरहेड बिन में नहीं जा रहा था. हमने पीवी सिंधू को बताया कि उनका सामान कार्गो होल्ड में शिफ्ट किया जाएगा. यह पॉलिसी हर कस्टमर के लिए होती है.''
पीवी सिंधु ने बनाई सेमीफाइनल में जगह
सायना नेहवाल फ्रेंच ओपन वल्र्ड सुपरसीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर