चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए भारत की पुरुष हॉकी टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड में है. जहा अपने एक मैच में भारत को जो की फाइनल (फर्स्ट लेग) मैच था , में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने भारतीय टीम को 2-1 से मात दी. राउंड रॉबिन मुकाबले में 6 प्वाइंट के साथ टॉप पर रहने वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन फाइनल के लिहाज़ से कमतर रहा . मैच के चौथे ही मिनट में बेल्जियम ने टॉम बून के गोल से बढ़त बना ली.
भारत की ओर से एकमात्र गोल मनदीप सिंह ने किया. 19वें मिनट में मनदीप सिंह ने भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी. इसके बाद दोनों टीमों ने हमले जारी रखे, लेकिन हाफटाइम तक बराबरी का स्कोर रहा. फर्स्ट हाफ के बाद बेल्जियम ने 36वें मिनट में 2-1 की निर्णायक बढ़त ले ली. सेबेस्टियन डॉकियर ने यह बेशकीमती गोल दागा. वैसे तीसरे क्वार्टर में भारत ने जबर्दस्त बचाव करते हुए 45वें मिनट में बेल्जियम के लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर बेकार किए.
भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आखिरी क्वार्टर में शानदार बचाव किए.पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने बेल्जियम के दो पेनल्टी कॉर्नर को जरूर बेकार कर दिया, लेकिन बराबरी का गोल दागने में विफल रही. लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारत ने वापसी की थी पर परिणाम भारत के पक्ष में नहीं रहा .
हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा भारत
हॉकी टीम से मिले अंडर -19 के रणबांकुरे
क्रिकेट में पस्त हॉकी में मस्त, भारत ने जापान को 6-0 से हराया