भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच में शनिवार को अपने तीसरे दिन के मैच में भारत ने 74 रनो से आगे खेलना शुरू किया था और 172 रनो पर ही सिमट गयी. भारतीय टीम के शुरुआत के दो दिन काफी चुनौतियों में रहे और तीसरे दिन भी टीम अच्छा स्कोर नहीं कर पाई. दो दिनों में टीम ने 31.5 ओवर में 74 रनो का स्कोर किया था.
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 59.3 ओवर में 172 रनो का स्कोर किया जिसमे चेतेश्वर पुजारा ने 10 चौको की मदद से कुल 117 गेंद में 52 रन बनाए और गमागे ने उन्हें बोल्ड कर दिया. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने दो चौके और एक छक्के की मदद से कुल 37 गेंदों में 22 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार ने 17 गेंदों में 13 रन बनाए जिसमे उन्होंने एक चौका भी लगाया और तेज गेंदबाज लकमल ने उन्हें विकेटकीपर डिकवेला के हाथो से कैच कराया.
बता दे कि शनिवार को 52 ओवर में भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और ऋद्धिमान साहा को गेंदबाज दिलरुवान परेरा ने आउट किया. श्रीलंका टीम के गेंदबाज लकमल ने चार विकेट, लाहिरु गमागे ने दो विकेट, दासुन शनाका दो विकेट और दिलरुवान परेरा ने भी दो विकेट लिए.
क्रिकेट की अगली सनसनी है ये युवा क्रिकेटर
चुनौतियों का सामना करते हुए हमारी टीम निखरती है- बांगड़
कार एक्सीडेंट की खबरों को बिग बी ने बताया गलत...