नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच को लेकर काफी अटकले लगाई जा रही है, वही टीम के लिए कोच पद का आवेदन न भेजने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडी ने शेन वॉर्न ने मीडिया से कहा था कि बीसीसीआई उनका खर्चा नहीं उठा सकती.
वही वॉर्न को अब अपने इस बयान के बाद सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ मजाक कर रहे थे जिसको मीडिया ने बेवजह सुर्खिया बना दिया. उसके बाद उन्होंने मीडिया को बेहद निम्नस्तरीय भी कहा.
वॉर्न ने सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि, भारत के कोच बनने के बारे में मैं लिफ्ट में था जब मुझसे यह सवाल पूछा गया। मैंने कह दिया कि भारत मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता. यह सिर्फ एक मजाक भर था' रही है और अब तय नहीं है कि हम उसकी सेवाएं ले पाएंगे या नहीं.
बारिश के साये में IND-SRL मैच : ये है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन, अश्विन पर सस्पेंस
INDvsSRL LIVE : मैच से पहले मुश्किल में श्रीलंका, थरंगा बाहर, मैथ्यूज अंदर
आज लंका पर चढ़ाई कर सेमीफइनल में पहुंचने के लिए मैदान में उतरेगी विराट सेना