वनडे के बाद अब टी20 सीरीज के लिए होगी दोनों टीमों में जंग

वनडे के बाद अब टी20 सीरीज के लिए होगी दोनों टीमों में जंग
Share:


नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट और अब वनडे सीरीज हो गई है। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही सीरीज अपने नाम कर ली हैं। वहीं भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अब टी20 मैचों की सीरीज होना बाकी है। जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। यहां बता दें कि जहां एक ओर टीम इंडिया पूरे जोश और जुनून से भरी है वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम दोनों सीरीज गंवाने के बाद टी20 पर अपना हक जमाने का प्रयास करेगी। 

टीम इंडिया को पांचवें वनडे में पिच से मिलेगी मदद, बनेगा फिर विशाल स्कोर

जानकारी के अनुसार बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी है। जिसका पहला मैच रविवार को खेला जाएगा। वहीं तीन मैचों की इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के पास टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने और सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाने मौका होगा। यहां हम आपको बता दें कि रोहित शर्मा टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं इस सीरीज में विराट कोहली को बाहर रखा गया है। 

राहुल जौहरी जांच पैनल में हुआ बदलाव, सभी साक्ष्यों को करना होगा प्रदर्शित

गौरतलब है कि भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाना है और टीम इंडिया चाहेगी कि इस सीरीज को भी वह बढ़े अंतर से जीते। इसके अलावा इस सीरीज में भारत के खिलाड़ियों द्वारा कई रिकॉर्ड भी बन सकते हैं। जहां गेंदबाज बुमराह और चहल अपना 50वां विकेट भी इस सीरीज के दौरान लेंगे वहीं रोहित शर्मा भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम 

वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, इविन लुईस, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफाने रदरफोर्ड, ओशाने थॉमस

खबरें और भी 

भारत बनाम वेस्टइंडीज: 100 के भीतर ही वेस्टइंडीज टीम के आधे खिलाड़ी हुए आउट

स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने पेरिस मास्टर्स से नाम लिया वापिस

#MeToo: BCCI पर भड़के गांगुली, कहा राहुल पर लगे आरोपों से छवि ख़राब हुई

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -