नवम्बर में भारत आएगी नई कारे

नवम्बर में भारत आएगी नई कारे
Share:

भारत में त्यौहारों का सीजन भले ही चला गए हो लेकिन नवम्बर में कुछ नहीं कारे आने वाली है. इस महीने आने वाली कारो में 6 नवंबर 2017 को लॉन्च होगी कैप्चर कंपनी की रेनॉ कैप्चर. 7 नवंबर को जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सेडीज बेंज और इसी दिन मर्सेडीज की AMG GLA 45 भी भारत ने लांच होगी. 9 नवंबर को फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुती का नया मॉडल मारुति सुजुकी सिलेरियो एक्स (CELERIO CROSS), 17 नवंबर को  कंपनी लेक्सस का चौथा मॉडल Lexus NX300h SUV आएगा.

Lexus NX300h SUV- इसकी की कीमत 75 से 80 लाख रुपये के बीच होगी, यह 196 एचपी, 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड कॉन्फिगरेशन से लैस है, हाई क्वॉलिटी के इंटीरियर और 10.3 इंच के इन्फोटेनमेंट स्क्रीन के साथ बाजार में आएगी. 2017 Maruti Suzuki Celerio X में 3 सिलिंडर 998 सीसी पेट्रोल मोटर दिया गया है, इसकी कीमत 4.50 लाख रुपये से लेकर 5.80 लाख रुपये तक होगी.

Ford EcoSport फेसलिफ्ट- इस कार में ट्रेपीज़ॉइडल ग्रिल लगाई गई है साथ ही इसमें नए हेडलाइट्स दिए गए हैं और साथ ही डेटाइम रनिंग लाइट भी जोड़े गए हैं.  इसमें फोर्ड के 1.5 लिटर का TDCi इंजन के साथ नया 1.5 लिटर, 3 सिलिंडर वाला 123PS पेट्रोल इंजन भी होगा. इसकी कीमत 7.30 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

मर्सेडीज की AMG GLA 45- कार में इंजन 7-स्पीड, ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा.  इसमें 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 381 पीएस की पावर और 475 एनएम का टॉर्क देगा. इसकी कीमत 79 लाख रुपये तक होगी.

Mercedes-AMG CLA 45- इस कार में 4 सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन है जो की 381 एचपी पावर और 475 एनएम टार्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है.इसकी कीमत करीब 76 लाख होगी.

Renault कैप्चर- यह कार 4,329mm लंबी, 1,813mm चौड़ी और 1,613mm हाइट वाली रेनॉ कैप्चर का वीलबेस 2,673mm है.1.5-litre K9K डीजल इंजन 110 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा.इसकी कीमत 12 से 14.5 लाख रुपये तक होगी.

हौंडा लेकर आया धांसू स्कूटर 'Grazia'

2018 में भारत आएगी हौंडा CR-V एसयूवी कार

होंडा के नए स्कूटर की फोटो हुई लीक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -