न्यूयाॅर्क। भारत के एक 24 वर्षीय खिलाड़ी को किशोरी का यौन उत्पीड़न करने के मामले में पकड़ लिया गया है। गौरतलब है कि यह खिलाड़ी कश्मीर से अमेरिका गया था। खिलाड़ी की पहचान तनवीर हुसैन के तौर पर हुई है यह खिलाड़ी वल्र्ड स्नोशू चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए न्यूयाॅर्क के ग्रामीण क्षेत्र सारनाक झील पहुंचा था।
इस मामले में पुलिस सर्जेंट केसी रियर्डन द्वारा कहा गया कि लड़की और उसके माता पिता पुलिस में प्रकरण दर्ज करवा चुके हैं। हालांकि खिलाड़ी के अभिभाषक ने उसे बेगुनाह बताया है गौरतलब है कि इस प्रकरण की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
मिली जानकारी के अनुसार इस खिलाड़ी तनवीर हुसैन और इसके साथ एक अन्य खिलाड़ी आबिद खान को अमेरिका ने पहले वीजा देने से इन्कार कर दिया था। बाद में तनवीर को वीज़ा दे दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार लोगों में चर्चा थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 7 मुस्लिम बाहुल्य देशों के नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है
जिसके कारण वीज़ा नहीं मिल पा रहा है हालांकि अमेरिका ने जिन देशों के नागरिकों पर रोक लगाई उनमें भारत शामिल नहीं था। मगर खिलाड़ियों को वीजा न मिलने को लेकर चर्चा रही बाद में हुसैन को वीजा मिल गया। हुसैन पर लगाए गए आरोप की सुनवाई आगामी सोमवार को होगी।