इंडियन प्रीमियर लीग -11 के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी का दूसरा दिन है. कुछ ही देर में ऑक्शन शुरू होने वाला है. पहले दिन की तरह आज रविवार को भी देश और दुनिया के क्रिकेट सितारों और टीम के मालिकों का जमावड़ा लग चूका है जहा आज दिन भर कल के अनसोल्ड प्लेयर पर धन वर्षा होगी. आज का दिन बेहद रोमांचक और दिलचस्प होगा. क्योकि आज कई बड़े नामों के भाग्य का फैसला होना है.
आज करीब अस्सी खिलाड़ी और नीलामी की दौड़ में शामिल है. लेकिन सब से ज्यादा जिज्ञासा पहले दिन खरीदारों को तरसे क्रिस गेल, जो रूट और ईशांत शर्मा, मुरली विजय, पार्थिव पटेल, हाशिम आमला जैसे बड़े नामों को लेकर बनी हुई है. पहला दिन देहद दिलचस्प रहा. बेन सटोक्स को सबसे ज्यादा 12.50 करोड़ मिले, तो अनकैप्ड क्रुणाल पंड्या ने 8.80 करोड़ रुपये झटकर युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे बड़े नामों को पटखनी दी.
विंडीज के अनकैप्ड साफ्रा आर्चर ने 7.20 करोड़ झटकर सभी को हैरान कर दिया था. वही अफगान के गुमनाम से स्पिनर ने रशीद खान को सनराइजर हैदराबाद ने 9 करोड़ की पेश कश कर दी. देश और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों की निलामी का ये दौर आज दिन भर चलने वाला है. जिसमे कई बड़े नाम मुँह की खाएंगे और कई गुमनाम चेहरे लाइम लाइट में आएंगे.
आईपीएल की इस टीम में है सारे उम्रदराज खिलाड़ी
आईपीएल 2018 :9 करोड़ में बिका गुमनाम स्पिनर
आईपीएल 2018 में ग्लैमर का तड़का