श्रीनगर : अब कश्मीर में भारतीय थल सेना कश्मीर में आतंकियों का सफाया करेगी। सेना न केवल यहां आतंकियों से निपटेगी वहीं प्रदर्शनकारियों को भी बल प्रयोग कर काबू में लाया जायेगा।
फिलहाल सरकार ने थल सेना के एक पूरी ब्रिगेड को दक्षिण कश्मीर में भेज दिया है और सेना के जवानों ने वहां मोर्चा भी संभाल लिया है। गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी दक्षिण कश्मीर का ही रहने वाला था और वहां के हालात कश्मीर के अन्य क्षेत्रों से अधिक खराब है।
4 हजार सैनिकों के हवाले-
आपको बता दें कि सरकार द्वारा घाटी में शांति बहाली के लिये आॅपरेशन काम डाउन चलाया जा रहा है। इसके लिये ही सरकार ने थल सेना की पूरी ब्रिगेड भेजी है। ब्रिगेड में चार हजार सैनिक अतिरिक्त रूप से भेजे गये है। इन सैनिकों के हवाले कश्मीर को करने के बाद इन्हें कम से कम बल प्रयोग करने के भी निर्देश दिये गये है।
आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग और कुलगाम जिले आते है। बुधवार की सुबह से ही इन क्षेत्रों में थल सेना के जवानों ने कदमताल करना शुरू कर दिया है।