यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई पहल की शुरुआत की है. रेलवे अब ट्रेनों के भीतर भी कैशलैस सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. इससे यात्री यात्रा के दौरान खाने पीने का सामान आसानी से खरीद सकते है. अधिकारियों का कहना है कि इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड में पेश किया जा चुका है और जल्द ही यह सुविधा शुरू भी कर दी जाएगी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, 'ट्रेन में सफर कर रहे वह यात्री जो चाय, कॉफी, खाना लेना चाहते हैं, लेकिन कैश की दिक्कत की वजह से नहीं खरीद पाते, उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने अब रेलगाड़ियों में कैशलेश सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है.' रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, 'डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यात्रियों को यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इससे यात्रियों के पास कैश न रहने पर भी वे खाने-पीने की चीजें खरीद सकते हैं.'
वाराणसी रेलखंड के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव का कहना है कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन की शुरुआत कुछ राजधानी ट्रेनों में की गई है। जल्द ही इसे पैंट्रीकार वाली रेलगाड़ियों में भी लागू किया जाएगा.
शहर से जल्द शुरू हो सकती है दुबई के लिए फ्लाइट सेवा
प्रीति रघुवंशी आत्महत्या मामला
भारतीय हॉकी टीमें युवा ओलंपिक में फाइनल में पहुंची