राष्ट्रमंडल खलों में भारत को गौरवान्वित करने वाले खिलाडी कोरिया की चांगवॉन इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन मुकाबले में शानदार अपना प्रदर्शन जारी नहीं रख पाए. और लगातार उनका खरब प्रदर्शन जारी है जिसके चलते यहाँ उनकी रैंकिंग भी काफी नीचे है. इसका फाइनल आज(सोमवार) को होना है.
रूस के एलेग्जेंडर ड्राइगिन ने 251.2 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण जीता. रूस ने इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत दोनों जीते. यहाँ रवि दो वर्षों में अपने पांचवें आईएसएसएफ फाइनल में चौथे स्थान पर रहे जबकि अपना पहला सीनियर विश्व कप खेल रहे युवा खिलाड़ी अर्जुन को छठा स्थान मिला.
यहाँ पर रवि ने फाइनल के शुरूआती दौर में बढ़त बनाई लेकिन फिर उन्हें 208.4.के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर ही रहना पड़ा. अर्जुन 165.2.के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रह गए हालांकि वह भी शुरुआती दौर में आगे चल रहे थे.
तीरंदाज़ी करना चाहती थीं भारोत्तोलक मीराबाई चानू
वीजा में उलझा इस उभरते खिलाड़ी का भविष्य
Birthday special: क्रिकेट का भगवान आज मना रहा है अपना 45 वां जन्मदिन