भारतीय टीम ने दुनिया की हर टीम को हराया है- वेंगसरकर
भारतीय टीम ने दुनिया की हर टीम को हराया है- वेंगसरकर
Share:

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम से साऊथ अफ्रीका के दौरे पर भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदे है. भारतीय टीम के वर्तमान प्रदर्शन को देखकर पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने टीम पर अगले दौरे के लिए भी भरोसा जताया है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम अगले साल के शुरू में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है. वहाँ भारत-साऊथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट, छह वन-डे और तीन टी-20 मैच खेले जायेगे. वेंगसरकर ने कहा कि ''भारत अभी आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक है. उसने दुनिया की हर टीम को हराया है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हमारे पास कुछ बेजोड़ खिलाड़ी हैं. भारत की अगुवाई विश्व स्तरीय क्रिकेटर कर रहा है और यही नहीं विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं. हमारा गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.''

बता दे कि भारत-इंग्लैंड क्रिकेट रिश्तों पर एक प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर वेंगसरकर ने कहा कि ''जिस तरह से हमने इंग्लैंड को हराया उसे देखते हुए उम्मीद है कि अगले वर्ष हम संभवत: उन्हें यह कहेंगे कि कभी-कभी चेला भी गुरु से आगे निकल जाता है.''

इसलिए तेजी से रन बनाना चाहते थे कोहली

मैं खेल रहा हूं इसलिए मैं खुश हूं- रोहित शर्मा

हमारी बल्लेबाजी ने हमें बहुत निराश किया- चंडीमल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -