नई दिल्ली। देश की बड़ी एयरलाइंस में शामिल इंडिगो अब अपना नेटवर्क बढ़ाने की सोच रही है। इसके लिए अब इंडिगो ने इस साल फरवरी और मार्च में छह उड़ानें नए मार्गों पर तथा पांच अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। एयरलाइन ने गुरुवार को बताया कि एक फरवरी से वह चेन्नई-उदयपुर, चेन्नई-वाराणसी, चेन्नई-पटना और चेन्नई-लखनऊ मार्गों पर अपनी पहली सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
पांच अतिरिक्त उड़ानें अहमदाबाद-चेन्नई, चेन्नई-तिरुवनंतपुरम्, तिरुवनंतपुरम्-चेन्नई, चेन्नई-अहमदाबाद और जयपुर-चेन्नई मार्गों पर शुरू की जाएंगी। इनके अलावा पटना-वाराणसी, उदयपुर-जयपुर और जयपुर-चेन्नई मार्गों पर भी पहली सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी।
ये सभी उड़ानें फरवरी और मार्च के महीने में विभिन्न तारीखों पर शुरू होंगी। इनके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इन मार्गों पर बढ़ती मांग को देखते हुए नई उड़ानों के यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने की उम्मीद है। इससे इंडिगो के ग्राहको भी फायदा होगा। उनको टाइम पर यात्रा करने की सुविधा मिल जाएगी। ज्यादा उड़ाने होने से लोगों के समय की भी बचत होगी।
ई - वाहनों को मिलेगी दो तरह की छूट
इंफोसिस के नए सीईओ का होश उड़ाने वाला वेतन