कानपुर। यहां रविवार की सुबह हुए रेल हादसे ने कम से कम 138 यात्रियों की जिंदगी छीन ली है। हालांकि अभी भी मौतों का आंकड़ा स्पष्ट नहीं हो सका है। घायलों की संख्या 250 से अधिक बताई जा रही है। गौरतलब है कि रविवार की तड़के इंदौर से पटना राजेन्द्र नगर की तरफ जाने वाली ट्रेन कानपुर के पास हादसे का शिकार हो गई थी।
इधर, रेलवे ने 97 यात्रियों की मौत होने की जानकारी दी है। हादसे के बाद से ही बचाव दल के सदस्य राहत कार्यों में जुटे हुये थे। रविवार की देर शाम राहत कार्य बंद कर दिया गया था और बोगियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने की जानकारी दी गई है।
बावजूद, इसके खबर यह भी है कि अभी भी बोगियों के भीतर कुछ यात्री फंसे हुये है और राहत कार्य में लगे बचाव दल के सदस्य इन यात्रियों को गैस कटर की मदद से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे है।