इंदौर में हुए हादसे पर शिवराज सिंह ने जताया दुःख

इंदौर में हुए हादसे पर शिवराज सिंह ने जताया दुःख
Share:

इंदौर : इंदौर के कनाडिया बायपास पर हुए भीषण हादसे में 10 बच्चों की मौत की खबर सामने आयी है. बता दें की DPS स्कूल की बस कनाडिया बायपास पर एक ट्रक से जा भिड़ी जिसमे बस के परखच्चे उड़ गए. इस टक्कर में स्कूल बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी.

बस में तकरीबन 50 से अधिक बच्चे सवार थे. घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया है. इस टक्कर से बायपास पर जाम की स्थिति बन गयी है और मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी. आनन-फानन में लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और अस्पताल से 6 बच्चों की मौत की पुष्टि हो गई.

इस हादसे से जहाँ शहर में मातम पसर गया है वहीँ इस हादसे की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर हताहत होने वाले मासूम बच्चों के परिवार को सहानुभूति प्रदान की और इस दुर्घटना में मरने वाले बच्चो की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि - "इंदौर में सड़क दुर्घटना में हताहत हुए मासूम बच्चों की आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। दु:ख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता साथ है।"

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि - "इंदौर में हुई सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चों के निधन का समाचार हृदय विदारक है। मन अत्यधिक पीड़ा से भरा है। ईश्वर से मासूम बच्चों की आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ। विनम्र श्रद्धांजलि!"

 

इंदौर में भीषण हादसा, स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 6 मासूमो की मौत

इंदौर के कॉलेज से 1 हज़ार स्मार्ट फोन चोरी

एक बार फिर इंदौर जू प्रशासन की लापरवाही आई सामने

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -