इंदौर स्वच्छता के मामले में दिन प्रतिदिन बेहतर काम कर रहा है. गुरुवार को समाप्त हुई आठवीं रीजनल 3-आर फोरम इन एशिया एंड द पैसिफिक में यही सार निकाला गया है कि इंदौर जो कर रहा है, वही काम पूरी दुनिया करे. इस कॉन्फ्रेंस में 40 देशों के 70 शहरों के मेयर और प्रतिनिधियों ने तीन दिन तक कचरे के निपटान पर मंथन किया. गौरतलब है कि 2017 में इंदौर स्वच्छता के मामले में नंबर 1 पायदान पर आया था. अगली रैंकिंग 15 मई तक घोषित होगी. इंदौर दुनिया के साफ-सुथरे शहरों में से एक है.
कार्यक्रम को नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह सहित जापान और थाईलैंड के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में महापौर मालिनी गौड़ को 3-आर का इंदौर ड्राफ्ट भेंट किया गया. समापन अवसर पर 9वीं एशिया प्रशांत क्षेत्र की 3 आर फोरम की बैठक के मेजबान थाईलैंड सरकार के उपमंत्री जनरल एकेमाई चानसारी को मेजबानी का प्रतीक चिन्ह सौंपा गया.
कार्यक्रम के दौरान दूसरे देशों के प्रतिनिधियों को भी इंदौर में सफाई को लेकर हो रहे हर काम को नजदीक से समझने का अवसर मिला. इस मौके पर कुछ प्रतिनिधि इतने प्रभावित हुए कि हर तौर-तरीके के साथ सेल्फी लेने लगे.
देशभर में एक साथ हो सकते हैं चुनाव- चुनाव आयोग
अंबेडकर जयंती पर राष्ट्रपति और राहुल महू में
विमानों की नाइट प्रैक्टिस से हो रही है लोगों को परेशानी