इंस्टा 360 ने पिछले साल 4K 360 वन कैमरा मार्केट में इंट्रोड्यूस किया था और अब इंस्टा ने इस साल सीईएस में नया कॉम्पैक्ट कैमरा नैनो एस इंट्रोड्यूस किया है. यह कैमरा आई फोन और एंड्राइड फ़ोन की यूएसबी पोर्ट के जरिये कनेक्ट हो कर 4K 360 वीडियो और फोटोज क्लिक करेगा. इसमें 20 मेगापिक्सल का 360 डिग्री का लेंस लगा है. इसके अलावा इसमें मल्टीव्यू फीचर भी दिया गया है, जिससे यूज़र के हर तरह के ऐंगल्स के सीन्स शूट किये जा सकेंगे, और इससे लाइव ब्रॉडकास्ट और वन टू वन चैट भी कर सकेंगे.
यह है इंस्टा 360 नैनो एस की खूबियां
इसमें सोनी सेंसर लगा है जो कि f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा.
यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर 360 डिग्री से एंगल से लाइव स्ट्रीमिंग सपॉर्टेबल है.
स्मूथ फुटेज के लिए आई फ़ोन के गायरोस्कोप फंक्शन के जरिये शूटिंग स्टेबल कर सकेंगे.
मल्टीव्यू के जरिये हर डायरेक्शन और एंगल से एक ही फ्रेम में शूट किया जा सकता है.
वन टच फंक्शन बटन की मदद से तेज़ी से अपने फोटोज वीडियोज को सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा सकता है.
फोटो रेसोलुशन 6272 बाय 3136 और वीडियो रेसोलुशन 3840 बाय 1920 को 30 FPS से शूट किया जा सकता है.
फॉर्मेट सपोर्ट : jpg, insp, RAW(DNG format); Video format: mp4, insv, Log
डाइमेंशन्स : 110x33x21mm
एसडी कार्ड सपोर्ट: Supports UHS-I, exFAT(FAT64) format; मैक्स स्टोरेज कैपेसिटी 128 GB
800mAh बैटरी विथ 60 मिनट्स बैकअप
इंस्टा 360 नैनो एस कस्टमर्स को सिल्वर और मेट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. इसकी प्राइस होगी 239 डॉलर्स(15,200 रुपये) इसे कस्टमर्स सीधे इंस्टा 360 स्टोर से और अमेज़न से भी खरीद सकते है.
नोकिया1 की हुई तस्वीर लीक, हो सकते है दो वैरिएंट्स