भारत में कई ब्रांड के व्हीकल मौजूद है जिनके अलग-अलग नाम है. कई तरह के नामो वाली इन कपनियों के पीछे एक कहानी छुपी होती है, जिसके आधार पर इन कम्पनियों के नाम होते है. आज हम आपको कुछ ऑटोमोबाइल कम्पनियों के नाम से जुडी रोचक बाते बता रहे है.
hyundai - कम्पनी का यह नाम hanja शब्द से लिया गया है, जिसका कोरियाई भाषा में मतलब ''आधुनिक समय'' है इस कम्पनी की शुरुआत 1947 में हुई थी.
HONDA - इस कम्पनी का नाम इसके निर्माता soichiro honda के नाम पर रखा गया है, जिनको ऑटोमोबाइल में काफी रूचि थी. इस कम्पनी ने पूरी दुनिया में विस्तार किया है.
MARUTI SUZUKI - इस कम्पनी का 1982 से पहले मारुती उद्योग लिमिटेड नाम था लेकिन 1982 में कम्पनी का ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट होने पर नाम मारुती सुजुकी हो गया.
FORD MOTOR- इस कम्पनी का नाम इसके निर्माता हेनरी फोर्ड के नाम पर रखा गया है, जो पूरी दुनिया में पांचवे नंबर की ऑटोमोबाइल कम्पनी है.
TOYOTA - इस कम्पनी की शुरुआत TOYEDA नाम से हुई थी, जिसे इसके निर्माता सकिची टोयोडा के नाम पर रखा गया था जिसे बाद में बदलकर TOYOTA कर दिया गया.
कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई 'Honda Grazia'
हौंडा सिटी और सियाज़ को पछाड़ इस कार ने मारी बाजी
CB shine की बिक्री में आयी तेजी