मुबई : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भारत दौरे पर आए हुए पांचवां दिन हो गए है. वे दौरे के चौथे दिन गुजरात यात्रा पर थे. वहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया.साथ ही पतंगबाजी का मजा लिया है. गुरूवार को महाराष्ट्रा दौरे पर है .वहां पर वे मोशे से मुलाकात करेंगे. जिसके माता- पिता 26 / 11 के हमले में मारे गए थे. वहीं वह शलोम बॉलीवुड के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा बुधवार रात को ही मुंबई पहुंच गए है. वहीं उनका स्वागत सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया है. रात में वे होटल ताज में ठहरे थे जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.वहीं गुरूवार को होटल ताज में कारोबारियों से चर्चा करेंगे. उसके बाद वे 26/11 हमले में अपने मां-बाप को खो चुके मोशो से मुलाकात करेंगे. बता दें कि मोशो परसों ही भारत आए है.
शाम को वे शलोम बॉलीवुड नाम के कार्यक्रम में जाएंगे. जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन भी मौजूद रहेंगे.साथ ही बॉलीवुड के कई बड़े प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और अभिनेता भी शामिल होगें. इस कार्यक्रम के जरिए बॉलीवुड को इजरायल में फिल्म बनाने का न्यौता दिया जाएगा. इसके लिए इजरायल टैक्स छूट और सुविधाएं देने को भी तैयार है.
म्यांमार में हिंसा करने वालों पर पुलिस ने की फायरिंग, 7 की मौत
नई पुलिस भर्तियों के विज्ञापन से नाराज़ अभ्यर्थी नदी में कूदे
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास अवैध अंडरग्राउंड मार्केट बरामद