जब आप गिरते हो तो यह अच्छा होता है- शिखर धवन
जब आप गिरते हो तो यह अच्छा होता है- शिखर धवन
Share:

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में है. शिखर धवन का कहना है कि, उन्हें धर्मशाला और कोलकाता में की गलतियों से सबक लिया है. हाल ही में शिखर ने अपने बयान में कहा कि, ‘‘हमने काफी चीजें सीखी हैं. विशेषकर तब जब हम कोलकाता (श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में) और धर्मशाला (पहले वनडे में) में खेले.’’

आगे उन्होंने कहा कि, ‘‘गेंद सीम कर रही थी और यह नमी वाला विकेट था लेकिन इसके बावजूद हम सकारात्मक रवैये के साथ उतरे और हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और बेशक, चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं लेकिन हम सभी ने इससे सीखा. कभी कभी जब आप गिरते हों तो यह अच्छा होता है, आप इससे काफी चीजें सीखते हैं.’’ धवन का कहना है कि, ‘‘अगले मैच में हमने जिस तरह की वापसी की, मोहाली में हमें लगा कि शुरू में विकेट में नमी है लेकिन ऐसा नहीं था. जब हम शुरू में बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंद उतनी अच्छी तरह बल्ले पर नहीं आ रही थी. हम दबाव से अच्छी तरह निपटे और 10 ओवर के बाद खेल बदल दिया.’’

इसके अलावा धवन बल्लेबाज रोहित की तारीफ करते हुए कहते है कि, ‘‘वह सिर्फ दो मैचों से कप्तान है लेकिन मैं उसे लंबे समय से जानता हूं और मुझे पता है कि वह कैसा व्यक्ति है.’’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘‘वह दबाव नहीं लेने वाला कप्तान है और हमें बेसिक्स सही रखने के लिए कहता है, हमें सभी को अपनी भूमिका पता है. हमें सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है और पिछले मैच में उसने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके लिए उसे सलाम. इसे लेकर काफी खुश हूं.’’

ये भी पढ़े

फाइनल मुकाबले के लिए मैथ्यूज बिलकुल फिट

कल सुपर संडे: भारत-श्रीलंका के बीच फाइनल वनडे

कैंट क्षेत्र नागरिकों को बड़ी राहत, सचिन भी हैं शामिल

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -