हमारा भारत देश बहुत ही खूबसूरत है. यहां पर घूमने फिरने के लिए बहुत सी जगह मौजूद है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं. हमारे देश में बहुत सारे खूबसूरत बीच मौजूद है. जहां आप कम बजट में अपने परिवार के साथ घूमने का मजा ले सकते हैं.
1- कोवलम बीच भारत के केरल राज्य में मौजूद है. इसे दुनिया का सबसे दर्शनीय बीच माना जाता है. यहां पर आप सुनहरी रेत के साथ-साथ नीली नीली सागर की लहरें भी देख सकते हैं. यह जगह इतनी खूबसूरत है कि यहां पर टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है.
2- मुंबई का जुहू बीच मौज मस्ती करने के लिए बहुत ही मशहूर है. जिन लोगों को पानी वाली जगह पर घूमना अच्छा लगता है, तो यह जगह उनके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
3- गोवा में मौजूद कलंगूट बीच बहुत ही खूबसूरत है. इस बीच पर लाखों की मात्रा में टूरिस्ट आते हैं. आप यहां पर वाटर स्पोर्ट्स और पैराग्लाइडिंग कभी मजा ले सकते हैं.
4- राधानगर बीच अंडमान के हैवलॉक आइलैंड में मौजूद है. अगर आपको शांति वाली जगहों पर घूमना पसंद है तो राधा नगर बीच आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
भारत में मौजूद है विश्व की दूसरी सबसे लंबी दीवार
एक बार ज़रूर करें अमृतधारा झरने में स्नान
लवर के साथ जरूर घूमने के लिए बेस्ट हैं ये रोमांटिक प्लेसेस