आज जाधव से मिलेगी उनकी पत्नी और मां
आज जाधव से मिलेगी उनकी पत्नी और मां
Share:

नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव से आज पत्नी और मां उनसे मिलने के पाकिस्तान जाएंगी. बता दे कि पाकिस्तान की अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई है. 

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक दोनों एक वाणिज्यिक उड़ान से इस्लामाबाद पहुंचेंगी और मुलाकात के बाद सोमवार को ही लौट जाएंगी. भारतीय उप उच्चायुक्त जे पी सिंह, जाधव की पत्नी और मां के साथ इस मुलाकात में मौजूद होंगे. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चल सकती है.

बाता दे कि भारत इनकी तौर तरीके को लेकर लगातार पाकिस्तान के संपर्क में हैं. पाकिस्तान की ओर से यह भी बयान आ चुका है कि अगर भारत का रुख सकारात्मक रहा, तो जाधव के परिजनों को मीडिया से भी बातचीत करने की इजाजत दी जा सकती है.

आपको बता दे कि बता दें कि जाधव को पाकिस्तान ने पिछले साल मार्च में गिरफ्तार किया था. इस साल अप्रैल में 47 वर्षीय जाधव को पाकिस्तान की अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. जाधव को कोर्ट ने अपना पक्ष रखने और भारतीय राजनयिक से मिलने की इजाजत तक नहीं दी.

शहादत को लेकर कांग्रेस का मोदी पर हमला

हाफिज की पार्टी को मंजूरी नहीं देने का आग्रह

कंधार अपहरण कांड - आतंकियों ने की थी ऐसी मांग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -