केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश कि अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है और हम हर प्रकार की चुनौतियों के निपटने में सक्षम है. संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए जेटली ने कहा कि, देश की आर्थिक स्थिति को लेकर पीएम मोदी के साथ कई बैठके हुई है और हमारी सरकार सारी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि, "अतंरराष्ट्रीय संस्थाओं ने लगातार भारत की वृद्धि दर के अनुमान में कटौती की है. आईएमएफ और विश्व बैंक समेत कई संस्थाओं ने घटती वृद्धि दर के लिए जीएसटी और नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया है"
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि, 'जहां तेजी से जरूरत होगी, वहां तेजी से काम होगा. तीन साल में महंगाई में कमी आई है तो तीन साल में देश का विकास भी तेजी से हुआ है.' प्रेस वार्ता के दौरान जेटली ने कहा कि, पिछले तीन सालों में जीडीपी की औसत दर 7.5 प्रतिशत रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि, 'वैश्विक स्तर पर भारत में विश्वास काफी बढ़ा है और अर्थव्यवस्था का बुनियादी ढांचा काफी मजबूत है'
चीन के प्रेसिडेंट बने रहेंगे शी जिनपिंग
वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 245 लोगों ने जोखिम में डाली अपनी जान
टिलरसन की आज पहली पाकिस्तान यात्रा
चाँद पर मिली 50 कि.मी. लम्बी गुफा
श्रीलंका: अचानक नहर में गिरा हाथी, ऐसे बची जान