नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश में लागू की गई एक कर प्रणाली जीएसटी और काले धन के खिलाफ नोटबंदी के फैसले को साहसिक फैसला बताते हुए कहा कि भारत के इस फैसले की दुनिया भर ने तारीफ की. यह बात उन्होंने अमेरिका में कही.
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इन दिनों अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिका गए हुए हैं. जहां उन्होंने देश के कई अहम मुद्दों पर बातचीत कर अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र का जिक्र कर जेटली ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों ने जीएसटी का समर्थन किया लेकिन, पार्टी इसको मुद्दा बनाकर विरोध कर रही है.
बता दें कि अमेरिका में जेटली ने कहा कि उन्होंने H1B वीजा को लेकर देश की चिंताओं से अमेरिका को अवगत करा दिया है. उन्होंने भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि इस वीजा पर भारत से आने वाले लोग बहुत शिक्षित होते हैं. जो अमेरिका की अर्थव्यवस्था को और आगे ले जाने में अपना योगदान देते हैं. अब देखना यह है कि जेटली की अपील पर अमेरिका क्या रवैया अपनाता है.
यह भी देखें